डायसन की खिलाड़ियों को चेतावनी

बुधवार, 24 जून 2009 (18:52 IST)
वेस्टइंडीज के कोच जॉन डायसन ने अपनी टीम को ताकीद की है कि सितारा खिलाड़ियों के नहीं होने के बावजूद भारतीय क्रिकेटरों को हलके में लेने की चूक कतई ना करें।

भारतीय टीम में सचिन तेंडुलकर, वीरेंद्र सहवाग और जहीर खान जैसे खिलाड़ी नहीं है। लेकिन महेंद्रसिंह धोनी की टीम में अभिषेक नायर, एस बद्रीनाथ और मुरली विजय जैसे खिलाड़ी हैं, जो वेस्टइंडीज दौरे पर कभी नहीं आए है।

डायसन ने कहा कि मेजबान टीम यदि चार वनडे मैचों की श्रृंखला में भारत के युवा क्रिकेटरों को हलके में लेती है तो यह बड़ी चूक होगी। उन्होंने कहा हमें नहीं पता कि वे कैसा खेलेंगे। यह तो मैच के साथ ही पता चलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें