जेपी डुमनी (166) के पहले शतक और डेल स्टेन (76) के अर्द्धशतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट में अपनी पहली पारी में जबरदस्त वापसी करते हुए मेजबान टीम पर 65 रन की बढ़त हासिल कर ली।
डुमनी, स्टेन और पाल हैरिस ने दक्षिण अफ्रीका को मुसीबत से निकालते हुए टीम को बढ़त दिलाई। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 459 रन पर सिमटी।
डुमनी और स्टेन के बीच नौंवें विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया का दूसरा क्रिकेट टेस्ट जीतकर श्रृंखला में बराबरी हासिल करने के अरमानों पर पानी फेर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए शानदार 180 रनों की साझेदारी की।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपने कल के स्कोर सात विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया। कल के दोनों नाबाद बल्लेबाज डुमनी और हैरिस ने सुबह के सत्र में संभलकर शुरुआत की। दक्षिण अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया के 394 रन के योग तक पहुँचने के लिए अभी 196 रनों की और जरूरत थी।
डुमनी और हैरिस ने आठवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को कम किया। जब दक्षिण अफ्रीका का योग 251 रन था तभी हैरिस 39 के निजी योग पर माइकल हसी की गेंद के शिकार बन गए। उन्होंने 67 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीकी टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 143 रन पीछे थी और उसे एक करिश्मा की जरूरत थी। करिश्मा हुआ और ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने नहीं की होगी।
डुमनी और स्टेन ने नौवें विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी कर डाली। इस दौरान मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को पार कर लिया। मेजबान टीम का कोई भी गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सका।
डुमनी अपने दूसरे ही टेस्ट में शतक ठोंक टीम के तारणहार बने। इन दोनों बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया। स्टेन ने अपने करियर का श्रेष्ठ स्कोर बनाते हुए टीम को मुसीबत से निकाल दिया।
उन्होंने तेज गेंदबाज पीटर सिडल की गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया। दक्षिण अफ्रीका ने अपने इन तीन बल्लेबाजों की मदद से आज कुल 261 रन बनाए और मेजबान कप्तान पोंटिंग के अरमानों पर पानी फेर दिया।
डुमनी ने 340 गेंदों में 18 चौकों की मदद से 166 रन बनाए। स्टेन ने अपने 76 रन के लिए 191 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा एक छक्का लगाया1 दक्षिण अफ्रीका का आठवाँ विकेट पर 251 रन पर गिरा था। इसके बाद स्टेन नौवें विकेट के रूप में 431 रन पर आउट हुए।
डुमनी अंतिम विकेट के रूप में आउट हुए। मखाया नतिनी दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पीटर सिडल ने 81 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट झटके जबकि तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन को दो विकेट मिले। स्पिनर नाथन हौरित्ज ने 98 रन खर्च करके तीन जबकि माइकल हसी को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए हैं। उसके दोनों ओपनर मैथ्यू हैडन एक और साइमन कैटिच दो रन बनाकर नाबाद थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीकी पहली पारी की तुलना में अभी भी 61 रन पीछे हैं।