तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे गौतम गंभीर

शुक्रवार, 27 नवंबर 2009 (17:27 IST)
भारत के दिग्गज ओपनर गौतम गंभीर श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में दो से छह दिसंबर तक होने वाले टेस्ट सिरीज के तीसरे और अंतिम टेस्ट में निजी कारणों से नहीं खेलेंगे।

ND
श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज के पहले दो टेस्ट में गंभीर ने लगातार दो शतक ठोके थे, लेकिन भारत का यह स्टाइलिश ओपनर ने अपनी बहन की शादी में शरीक होने के लिए तीसरे टेस्ट में नहीं खेलने का फैसला किया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गंभीर के नहीं खेलने के फैसले के बाद भी टीम में उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है।

बोर्ड के सचिन एन. श्रीनिवासन ने कहा कि गंभीर तीसरे टेस्ट के लिए मौजूद नहीं रहेंगे क्योंकि तीन दिसंबर को उनकी बहन की शादी है। इस तरह अब मुंबई टेस्ट के लिए भारतीय टीम 14 सदस्यीय रहेगी।

टीम : महेन्द्रसिंह धोनी (कप्तान), वीरेन्द्र सहवाग, सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, जहीर खान, ईशांत शर्मा, मुरली विजय, प्रज्ञान ओझा, शांतकुमार श्रीसंथ, एस. बद्रीनाथ। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें