दिल्ली डेयरडेविल्स का मेंबर क्लब लांच

सोमवार, 2 मार्च 2009 (16:41 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रैंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने प्रशंसकों के साथ जुड़ने का मंच तैयार करते हुए अपना मेंबर क्लब लांच किया।

मेंबर क्लब सदस्यों को कई फायदे देगा जिसमें मैच टिकटों पर छूट, टीम के अभ्यास सत्र में मौजूद रहने का मौका, मैच के बाद सामाजिक समारोह में खिलाड़ियों से मिलना शामिल है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने मेंबर क्लब का उद्‍घाटन किया और इसकी पहली गोल्ड कार्ड सदस्य बनीग जिसका वार्षिक सदस्यता शुल्क 999 रुपए है।

शीला ने कहा कि यह दिल्ली में क्रिकेट के लिए अहम मौका है। मुझे लगता है यह प्रशंसकों के बीच अधिक जागरूकता और अधिक प्रतिबद्धता पैदा करेगा और उनको मैच देखने में भी सुविधा होगी।

प्रशंसकों के लिए दो तरह की सदस्यता है जिसमें रेड कार्ड का वार्षिक सदस्यता शुल्क 99 रुपए जबकि गोल्ड कार्ड का वार्षिक सदस्यता शुल्क 999 रुपए है और इनके अलग-अलग फायदे हैं। सदस्यता के लिए पंजीकरण कल से शुरू होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें