द्रविड़ की वापसी से युवाओं की चिंता बढ़ी

सोमवार, 8 अगस्त 2011 (00:14 IST)
भारत की एक दिवसीय टीम के तीन युवा खिलाड़ियों के लिए अगले महीने वनडे श्रृंखला में अनुभवी राहुल द्रविड़ की वापसी थोड़ी सी खुशी और बहुत सारी चिंता का विषय होगी।

सुरेश रैना, विराट कोहली और रोहित शर्मा में से किसी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी वनडे श्रृंखला में अपना स्थान गंवाना पड़ सकता है क्योंकि द्रविड़ को 31 अगस्त से एकमात्र टी20 मैच के साथ शुरू हो रही सीमित ओवरों की श्रृंखला की टीम में शामिल कर लिया गया है।

मौजूदा खेल रहे क्रिकेटरों में दुनिया से सबसे उम्रदराज खिलाड़ी द्रविड़ को भारत की वनडे टीम में चुना गया है और ऐसा तब हुआ है जब इस टीम ने तीन महीने पहले विश्वकप ट्रॉफी अपने नाम की थी। द्रविड़ उम्र में जाक कैलिस, सचिन तेंडुलकर और वीवीएस लक्ष्मण से बड़े हैं।

ट्रेंटब्रिज टेस्ट में रैना उछलती हुई गेंदों का सामना नहीं कर पाये थे और असहज महसूस कर रहे थे जिससे उनकी काफी आलोचना हुई ह। श्रृंखला में अब तक के प्रदर्शन को देखा जाए तो यह स्वीकार करना होगा कि उनका वनडे टीम में स्थान पक्का नहीं है।

इस युवा क्रिकेटर के लिए यह काफी कठिन क्षण है जिसने भारत के विश्वकप अभियान में दूसरी अहम भूमिका अदा की थी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें