धोनी को भी आईसीएल से जोड़ना चाहते हैं कपिल

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट लीग के अध्यक्ष कपिल देव ने स्वीकार किया कि वह भी महेंद्रसिंह धोनी जैसे धुरंधर क्रिकेटर को अपनी लीग से जोड़ना चाहते हैं लेकिन इन स्टार खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अभी आईसीएल के पास पर्याप्त पैसा नहीं है।

कपिल ने आईसीएल के विश्व सिरीज की घोषणा के मौके पर पत्रकारों से कहा हम भी चाहते हैं कि धोनी हमारी तरफ से खेले, लेकिन इसके लिए आपके पास मोटी धनराशि भी होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह किसी भी खिलाड़ी के किसी भी लीग से जुड़ने के खिलाफ नहीं हैं। मैं तो चाहताहूँ कि वह (धोनी) आईपीएल की तरफ से खेले और हमारे लिए भी खेलना चाहे तो हम उनका स्वागत करेंगे।

कपिल ने इसके साथ ही कहा कि आईसीएल से जुड़े किसी भी खिलाड़ी को यदि अपनी राष्ट्रीय टीम की तरफ से खेलने का मौका मिलता है तो उसे तुरंत छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा हमने किसी को किसी अन्य टीम से खेलने से नहीं रोका है। हमारा तो यही मानना है कि पहले देश और फिर हम हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से आईसीएल को मान्यता के सवाल पर उन्होंने कहा कि आईसीसी को जो समय सीमा दी गई थी, वह खत्म होने वाली और इसी के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें