नागपुर करियर का सबसे खराब दौर-पोंटिंग

गुरुवार, 13 नवंबर 2008 (14:33 IST)
नागपुर में अपनी कप्तानी को लेकर हो रही आलोचना से आहत ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि सिडनी विवाद के बाद ओवर रेट विवाद उनके करियर का सबसे कठिन दौर था।

नागपुर टेस्ट के बाद से पोंटिंग की कप्तानी की काफी आलोचना हो रही है, जिन्होंने आखिरी टेस्ट के दौरान ओवरगति की भरपाई के लिए अनियमित गेंदबाजों का इस्तेमाल किया।

सिडनी में कप्तान की डायरी 2008 के लॉन्‍च के मौके पर पोंटिंग ने नागपुर की हार के बाद अपने पर बने दबाव की तुलना जनवरी के सिडनी टेस्ट विवाद से की। पूर्व दिग्गजों और कमेंटेटरों ने उन्हें बर्खास्त करने की माँग की है।

पोंटिंग ने कहा कि सिडनी टेस्ट मेरे करियर का सबसे कठिन समय था। इस बार हालाँकि उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड और अपने साथी खिलाड़ियों का समर्थन हासिल है।

उन्होंने कहा कि पोंटिंग ऐसा खिलाड़ी है, जिसने हमेशा टीम को तरजीह दी। उसने कभी निजी रिकॉर्ड के आधार पर सफलता का आकलन नहीं किया।

वेबदुनिया पर पढ़ें