पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नसीम अशरफ ने कहा है कि राष्ट्रीय टीम के कोच की नियुक्ति अगले माह के अंत तक कर दी जाएगी।
पीसीबी ने अपनी वेबसाइट पर विज्ञापन देकर इस पद के लिए अर्जियाँ मंगाई हैं। इन अर्जियों को जमा कराने की आखिरी तारीख 15 मई रखी गई है।
अशरफ ने कहा कि हमें एक प्रशिक्षित कोच की तलाश है। हम खोज कमेटी की मदद से सबसे योग्य उम्मीदवार की पहचान करेंगे और एक जुलाई तक कोच की नियुक्ति कर दी जाएगी। पीसीबी ने अपना विज्ञापन आईसीसी, अन्य पूर्ण सदस्य देशों के बोर्डों और इस खेल से संबंधित अन्य वेबसाइटों को भी भेजा है।
अशरफ ने कहा कि अब तक हमें चार विदेशी उम्मीदवारों की अर्जियाँ मिल चुकी हैं। इस पद का विज्ञापन करके हमने हर किसी को बराबरी का मौका देने की कोशिश की है। पीसीबी अध्यक्ष ने विदेशी उम्मीदवारों के नाम बताने से इन्कार कर दिया, लेकिन उन्होंने कहा कि उनमें इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के उम्मीदवार शामिल हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों जावेद मियाँदाद और इंतिखाब आलम ने चयन की प्रक्रिया की आलोचना करते हुए कोच पद के लिए अर्जी देने से इन्कार कर दिया है। अशरफ ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा हमें कंप्यूटर का ज्ञान रखने वाला प्रशिक्षित कोच चाहिए। अगर किसी को हमारी चयन प्रक्रिया पर एतराज है तो इसमें हम कुछ नहीं कर सकते।