पाकिस्तान का तिथियाँ आगे का अनुरोध

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2007 (17:16 IST)
पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से अगले वर्ष अक्टूबर में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट की तिथियाँ आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।

वर्ष 1998 में चैंपियंस ट्रॉफीकी शुरुआत के बाद पाकिस्तान पहली बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि महीने भर चलने वाले रोजे को देखते हुए टिकटों की बिक्री में कमी के जोखिम को टालने के लिएचैंपियंस ट्रॉफी की तिथि को आगे बढ़ाया जा सकता है।

नगमी ने कहा रमजान का महीना चार सितंबर के आसपास शुरू होकर अक्टूबर की शुरुआत में समाप्त होता है, इसलिए हम चाहते हैं कि आईसीसी इस प्रतियोगिता को रमजान समाप्त होने के बाद शुरू करे।

नगमी ने कहा कि प्रतियोगिता की तिथियों के बारे में अंतिम समझौता होना अभी बाकी है क्योंकि भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने पहले ही अक्टूबर 2008 के लिए अपने दौरे तय कर चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें