पाकिस्तान हार से सीखेगा:यूनिस

रविवार, 3 मई 2009 (17:03 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान यूनिस खान ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा एक दिवसीय श्रृंखला हारने के बाद उनकी टीम एक अच्छी टीम बनकर उभरेगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाँच मैचों के श्रृंखला के चौथे मैच में हार के साथ श्रृंखला गँवाने के बाद कप्तान ने कहा 'मेरे लिए हार या जीत मायने नहीं रखती। हम यहाँ पर अपनी टीम के मनोबल को बढ़ाने के लिए आए हैं और हमने ऑस्ट्रेलिया से कुछ अच्छी चीजें सीखी हैं।'

पाक कप्तान ने कहा कि हम हार गए, हमें इसे स्वीकार करना चाहिए और इस हार से कुछ सीखना चाहिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें