पाक टीम खेल सकती है न्यूजीलैंड में

सोमवार, 20 अप्रैल 2009 (14:52 IST)
न्यूजीलैंड के पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) देश में आयोजित होने वाली घरेलू श्रृंखला न्यूजीलैंड में आयोजित करने पर विचार कर रही है।

पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट ने 'द न्यूज' से बातचीत में कहा कि दुबई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बैठक के दौरान न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जस्टिन वागन से इस मसले पर बातचीत की गई। न्यूजीलैंड के पाकिस्तान में खेलने से मना करने के बाद पीसीबी श्रृंखला का आयोजन न्यूजीलैंड में करने पर विचार कर रही है।

बट्ट ने कहा कि घरेलू श्रृंखला का न्यूजीलैंड में आयोजन होने से पीसीबी को आर्थिक हानि से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि विश्वकप की सहमेजबानी छिनने और अन्य कई श्रृंखलाओं के रद्द होने से होने वाले आर्थिक हानि की भरपाई भी इससे की जा सकेगी।

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड में सिरीज आयोजित कराने से पीसीबी को कम खर्च करना पड़ेगा और वहाँ होटल भी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की तुलना में सस्ते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यूएई में सिरीज के आयोजन पर पीसीबी को सुरक्षा पर काफी पैसे खर्च करने पड़े हैं।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान में तीन टेस्ट और पाँच एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी थी लेकिन तीन मार्च को श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम वहाँ भेजने से इनकार कर दिया है।

न्यूजीलैंड टीम वर्ष 2002 के पाकिस्तान दौरे के समय होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद अपना दौरा अधूरा छोड़कर वापस स्वदेश लौट गई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें