पीसीबी द्वारा 6 क्रिकेटरों का 4 महीने का अनुबंध

शुक्रवार, 30 नवंबर 2012 (15:40 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 6 क्रिकेटरों को 4 महीने का अनुबंध दिया है जिन्हें शुरुआत में केंद्रीय अनुबंध हासिल करने वाले क्रिकेटरों की सूची में जगह नहीं मिली थी।

बोर्ड के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि तेज गेंदबाजों मोहम्मद तल्हा, मोहम्मद समी, ताबिश खान और उमेद आसिफ, ऑलराउंडर फवद आलम और लेग स्पिनर यासिर शाह को 4 महीने का अनुबंध दिया गया है।

इन सभी क्रिकेटरों को सितंबर से दिसंबर तक प्रत्येक माह 40 हजार रुपए दिए जाएंगे। अधिकारी ने कहा कि बोर्ड समिति और चयनकर्ताओं ने हाल में इनके प्रदर्शन की समीक्षा की और इन्हें संक्षिप्त समय के लिए अनुबंध दिया गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें