पेश है एक ग्राम की स्वर्णिम विश्वकप ट्रॉफी

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011 (20:18 IST)
इंदौर के एक क्रिकेटप्रेमी सुनार ने आईसीसी विश्वकप ट्रॉफी 2011 की नन्ही प्रतिकृति बनाई है। महज एक ग्राम की यह प्रतिकृति शुद्व सोने की है और वजन में असली विश्वकप ट्रॉफी के 11,000 वें हिस्से के बराबर है।

शहर के बड़ा सर्राफा में सोने-चाँदी का कारोबार करने वाले भावेश सोनी ने दो दिन की मेहनत से विश्वकप ट्रॉफी की प्रतिकृति तैयार की। इसकी उंचाई केवल 2.25 सेमी है।

सोनी चाहते हैं कि उनकी बनायी गयी स्वर्णिम प्रतिकृति विश्वकप जीतने वाली टीम को प्रदान की जाए। हालाँकि, वह अच्छी तरह जानते हैं कि यह काम इतना आसान भी नहीं है।

आईसीसी विश्वकप टूर्नामेंट 2011 के विजेता को मिलने वाली जिस चमचमाती ट्रॉफी पर तमाम टीमों की नजर है, वह सोने और चाँदी से तैयार की गई है और उसका वजन करीब 11 किलोग्राम है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें