प्रसून मुखर्जी इस्तीफा नहीं देंगे

बुधवार, 24 अक्टूबर 2007 (12:30 IST)
प्रसून मुखर्जी ने बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की अटकलों को हवा में उड़ाते हुए कहा कि वह कोलकाता पुलिस प्रमुख की कुर्सी से हटने के बाद वे क्रिकेट के लिए काम करना चाहते हैं।

मुखर्जी ने कहा कि कैब के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं है। अब मैं कोलकाता पुलिस का कमिनश्नर नहीं हूँ।

अब मैं कोलकाता के 80 हजार दर्शकों के दबाव को अच्छी तरह झेल सकता हूँ। उल्लेखनीय है कि कैब से संबद्ध तीन क्लबों ने रिजवानुर मामले में प्रसून मुखर्जी को कोलकाता पुलिस के कमिश्नर पद से हटाए जाने के बाद कैब के अध्यक्ष पद से भी उनके इस्तीफे की माँग की थी।

कैब के पूर्व सहायक सचिव विश्वरूप डे ने कहा कि हम उनसे कुर्सी खाली करने की माँग करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में अब एक महीने का समय बचा है, लेकिन मुखर्जी इसके लिए पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें