फिंगलसन हो सकते हैं श्रीलंका के क्षेत्ररक्षण कोच

शनिवार, 17 अक्टूबर 2009 (23:35 IST)
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड टीम के क्षेत्ररक्षण में सुधार करने के लिए पूर्व बेसबाल खिलाड़ी गेविन फिंगलसन को टीम का नया क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त कर सकता है।

पूर्व ओलिम्पिक रजत पदक विजेता फिंगलसन इस समय ऑस्ट्रेलियाई घरेलू टीम न्यू साउथवेल्स के साथ जुड़े है। क्षेत्ररक्षण कोच के रूप में इनके नाम का सुझाव श्रीलंकाई कोच ट्रेवर बेलिस ने बोर्ड को दिया।

33 वर्षीय फिंगलसन एसएलसी के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए जल्द ही श्रीलंका का दौरा करेंगे। एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में फिंगलसन ने नौ वर्ष तक अमेर‍िका और ताइवान में बेसबॉल खेली हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें