बांग्लादेश के कोच का पद छोड़ेंगे सिडंस

बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (20:35 IST)
बांग्लादेश टीम के विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में नाकाम रहने के कुछ दिन बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने मुख्य कोच जेमी सिडंस के साथ करार को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया।

बीसीबी ने कल इस ऑस्ट्रेलियाई कोच के अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करने का फैसला किया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा कि इस बात पर सहमति हुई है कि मुख्य कोच जेमी सिडंस के 30 जून को खत्म हो रहे अनुबंध को आगे बढ़ाया नहीं जाएगा।

बयान में कहा गया कि हम पिछले चार वर्ष में जेमी के योगदान और उन सफलताओं की सराहना करते हैं जो राष्ट्रीय टीम ने उनके साथ हासिल कीं। हालाँकि हमें लगता है कि टीम प्रबंधन का और सहयोगी स्टॉफ में परिवर्तन का यह सही समय है। सिडंस ने नवंबर 2007 में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें