बांग्लादेश को हल्के में न लें-अफरीदी

रविवार, 6 अप्रैल 2008 (22:58 IST)
पाकिस्तान के ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने साथी खिलाडि़यों को आगाह किया है कि आगामी आठ अप्रैल से यहाँ खेली जाने वाली पाँच मैचों की एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के दौरान विपक्षी बांग्लादेश को हल्के में न लें।

अफरीदी ने कहा कि बांग्लादेश अच्छी टीम है और उनके खिलाफ किसी तरह की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। उनके रिकार्ड से पता चलता है कि वे एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया समेत कई दिग्गज टीमों को परास्त किया है। इससे पहले कप्तान शोएब मलिक ने भी अपने खिलाडि़यों को बांग्लादेश के खिलाफ किसी तरह की ढिलाई बरतने से मना किया था जो एकदिवसीय रैंकिंग में नौवें पायदान पर है।

उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की टीम में एकदिवसीय मैचों के लिए अच्छे खिलाड़ी हैं और हम उन्हें नजरअंदाज नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों की वजह से ऑस्ट्रेलिया द्वारा पाकिस्तान दौरा स्थगित किए जाने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बांग्लादेश को अपने यहाँ खेलने के लिए आमंत्रित किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें