भारत-इंग्लैंड टेस्ट सिरीज स्टार क्रिकेट पर

गुरुवार, 5 जुलाई 2007 (18:01 IST)
भारत और इंग्लैंड के बीच 19 जुलाई से शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सिर‍ीज का प्रसारण ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स के नए चैनल स्टार क्रिकेट पर किया जाएगा।

यह चैनल इसके अलावा भारत के अभ्यास मैचों का प्रसारण भी करेगा।

भारतीय टीम टेस्ट सिरीज शुरू होने से पहले ससेक्स के खिलाफ चार दिवसीय और इसके बाद इंग्लैंड 'ए' के खिलाफ तीन दिवसीय मैच खेलेगी। भारत अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सिरीज भी खेलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें