भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत से गंभीर को ईर्ष्या

गुरुवार, 28 मार्च 2013 (17:22 IST)
भारत ने भले ही ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 4-0 से हराया हो, लेकिन पूरी सीरीज में टीम से बाहर रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर इसे टीम इंडिया की बड़ी कामयाबी नहीं मानते हैं। भारतीय टीम की जीत पर उनके द्वारा दिए गए एक ताजा बयान से तो कम से कम यही लगता है।

FILE

गंभीर का मानना है कि कोई टीम दूसरी टीमों को उसी के घर में जाकर हराए तभी उसे एक ताकत माना जा सकता है। गंभीर ने कहा, 'भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाकई शानदार प्रदर्शन किया। विकेट हमारे अनुकूल थे और परिस्थितियां भी। लेकिन यह केवल हमारे साथ नही है बल्कि बाकी टीमें भी अपने हिसाब से पिचें तैयार करती हैं'।

भारत के लिए वनडे, टेस्ट और टी-20 में कई यादगार पारियां खेल चुके गंभीर ने कहा, 'मेरा मानना है कि जब आप ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैड जैसी टीमों को उनके घर में जाकर हराएं तब जाकर आप एक ताकत माने जा सकते हैं। फिर भी ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।' (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें