भारत के खिलाफ खेलना सम्मान की बात

रविवार, 2 मई 2010 (15:37 IST)
अफगानिस्तान के कप्तान नवरोज मंगल ने कहा है कि भारत के खिलाफ शिकस्त पर निराश होने की जगह उनके खिलाड़ी यहाँ ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलकर काफी खुश हैं।

भारत के खिलाफ सात विकेट की शिकस्त के बाद मंगल ने कहा शुक्रवार को जब हम अभ्यास कर रहे थे तब हमने अपना राष्ट्रगान सुना, हम काफी खुश थे। सुबह जब मैच शुरू हुआ तो यह हमारे लिए बड़े सम्मान की बात थी।

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है। हम अपना पहला मैच उनके खिलाफ खेलकर काफी खुश हैं। सुबह विकेट बल्लेबाजी के लिए मुश्किल था लेकिन हमारे खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा अनुभव था। अफगानिस्तान को भारतीय तेज गेंदबाजों का सामना करने में काफी परेशानी हुई लेकिन इसके बावजूद उसके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जबकि नूर अली ने अर्धशतक जमाया।

कोच कबीर खान ने कहा कि ऐसी तेज गेंदबाजी से उनके बल्लेबाजों का पहले पाला नहीं पड़ा था। खान ने कहा कि इससे पहले उन्होंने कभी इतनी तेज गति की गेंदबाजी का सामना नहीं किया था, जिससे कुछ परेशानी हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें