हाल में दोबारा बागी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़े पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ ने आतंकवादी हमलों के सदंर्भ में कहा कि भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट अधिकारियों को इस खेल को आतंकवाद का शिकार बनने से बचाने के लिए सब कुछ करना चाहिए।
यूसुफ ने कहा कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट आतंकवाद के खिलाफ मुहिम का सबसे बढ़िया जवाब होगा और इसके लिए उन्होंने अगले साल भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर भेजने के लिए बीसीसीआई से आग्रह किया।
मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के बाद यूसुफ और अन्य खिलाड़ी आईसीएल विश्व सिरीज के रद्द होने के बाद भारत से स्वदेश लौट गए।
यूसुफ ने कहा कि मुंबई में हुए हमलों से निश्चित रूप से उपमहाद्वीप में क्रिकेट को नुकसान पहुँचा है। उन्होंने कहा कि सच यह है कि अगर दोनों देशों के बीच क्रिकेट गतिविधियों को रोक दिया गया तो इससे आतंकवादियों के हमले करने का हौसला बढ़ जाएगा।