मलिक के पक्ष में थे मियाँदाद

शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (11:36 IST)
शोएब मलिक से भले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छीन ली गई हो, लेकिन उन्हें पीसीबी के पूर्व महानिदेशक जावेद मियाँदाद और मुख्य चयनकर्ता अब्दुल कादिर का समर्थन हासिल था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट ने मलिक को इस्तीफा देने के लिए कहा था। उनकी जगह यूनिस खान को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए नया कप्तान बनाया गया है।

इसी सप्ताह पीसीबी के महानिदेशक पद से इस्तीफा देने वाले मियाँदाद ने कहा कि मैंने अध्यक्ष से कहा था कि यह कप्तान बदलने का मुनासिब वक्त नहीं है। मलिक को हटाना भी है तो टेस्ट श्रृंखला के बाद हटाना चाहिए। मैंने उनसे कहा कि एक खराब श्रृंखला के बाद कप्तान को हटाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान क्रिकेट का रसूख खराब होगा।

कादिर ने भी मलिक की बर्खास्तगी का विरोध किया था, लेकिन कोच इंतिखाब आलम, मैनेजर यावर सईद और मुख्य संचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ नया कप्तान चाहते थे।

मियाँदाद ने कहा कि मैं सिर्फ इतना ही जानना चाहता हूँ कि टेस्ट श्रृंखला में यदि यूनिस नाकाम होते हैं तो क्या उन्हें भी कप्तानी से हाथ धोना पड़ेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें