'मलिक ने निकाह किया था मेरी बेटी से'

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2008 (12:16 IST)
पाकिस्तानी कप्तान शोएब मलिक के साथ अपनी बेटी के निकाह के सबूतों का दावा करते हुए एमए सिद्दीकी ने कहा कि यह क्रिकेटर अपनी छवि बचाने के लिए इस संबंध से इनकार कर रहा है।

सिद्दीकी ने यह भी पुष्टि की कि पाकिस्तान कप्तान ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर अपने दावे को वापस लेने और माफी माँगने को कहा है।

सिद्दीकी ने भारत से पाकिस्तानी दैनिक अखबार जंग को कहा कि मैंने उसके (शोएब मलिक) नोटिस का न तो कोई जवाब दिया है और न ही भविष्य में दूँगा, क्योंकि वह अपनी छवि को साफ रखने का प्रयास कर रहा है।

सिद्दीकी का दावा है कि मलिक ने उनकी बेटी आयशा से सियालकोट से 2002 में टेलीफोन पर निकाह किया था। उन्होंने कहा हक मेहर की रकम 500 सऊदी रियाल थी, क्योंकि मैं उस समय जेद्दा में काम कर रहा था।

उन्होंने कहा कि मैं मलिक से केवल यह चाहता हूँ कि वह मेरी बेटी से कानूनी तौर पर तलाक ले ताकि आयशा अपना नया जीवन शुरू कर सके। अगर वह ऐसा करने से इनकार करता है तो हम अदालत का सहारा लेंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें