माइकल यार्डी की क्रिकेट में वापसी

सोमवार, 2 मई 2011 (23:39 IST)
विश्वकप के मध्य में डिप्रेशन के कारण स्वदेश लौटे इंग्लैंड की घरेलू टीम ससेक्स के कप्तान माकइल यार्डी ने एक बार फिर से क्रिकेट में अपनी वापिसी की है।

यार्डी को नीदरलैंड के खिलाफ होव में घरेलू चैंपियनशिप में खेलने को मौका दिया गया है। यार्डी विश्वकप 2011 में इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे लेकिन डिप्रेशन के कारण उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले क्वार्ट फाइनल मैच से पहले ही टीम से अपना नाम वापिस ले लिया था।

यार्डी ने क्रिकेट में वापसी के बाद कहा मैं अपने चयनकर्ताओं और मीडिया का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरे प्रति अपना समर्थन जताया तथा मेरे निर्णय का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अब वह अपने पूरा ध्यान घरेलू क्रिकेट पर लगाएंगे।

टीम में उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की कमान संभाल रहे मुरे गोडविन के साथ यार्डी का पूरा ध्यान ससेक्स के शुरूआती तीन चैंपियनशिप मैचों में अच्छे प्रदर्शन की ओर होगा।

यार्डी को पिछले महीने ग्रीष्मकालीन प्रदर्शन कार्यक्रम के लिए चुना गया था हालांकि अभी यह तय नहीं है कि घरेलू क्रिकेट में वापसी के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यार्डी की वापसी कब तक होगी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें