माइकल स्टार्क नहीं कर सके इंग्लिश काउंटी में पदार्पण

बुधवार, 9 मई 2012 (14:51 IST)
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज माइकल स्टार्क को वीजा समस्याओं के कारण ब्रिटेन से वापिस भेज दिया गया है, जिससे वे यार्कशायर के लिए इंग्लिश काउंटी में पदार्पण नहीं कर सके।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जासन गिलेस्पी की कोचिंग में खेल रही यार्कशायर ने इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को दोषी ठहराया है।

बाईस बरस के स्टार्क पिछले सप्ताह हीथ्रो हवाई अड्डे पर पहुंचे। वे ग्लूस्टरशर के खिलाफ बुधवार के मैच में यार्कशायर के लिए नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने हालांकि अगले सप्ताह का मैच खेल पाने का विश्वास जताया है।

स्टार्क ने कल टिवटर पर लिखा था कि यह पहली बार हुआ है। इंग्लैंड से वापिस भेजा गया। इससे गलत क्या हो सकता है।

उन्होंने कहा कि वीजा समस्या। ऑस्ट्रेलिया से कागजी काम पूरा नहीं हुआ। एक बार समस्या सुलझने पर सीधे ब्रिटेन चला जाऊंगा। उम्मीद है कि यार्कशायर का अगला मैच खेल सकूंगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें