मालामाल होंगे भारतीय क्रिकेटर

रविवार, 3 जून 2007 (02:18 IST)
भारतीय क्रिकेटर भले ही अपनी रिटेनर फीस 20.25 लाख से घटाकर पाँच लाख किए जाने पर खफा हों लेकिन क्रिकेट बोर्ड के नये बोनस फार्मूला के तहत वन-डे और टेस्ट मैचों में जीतने की स्थिति में उन्हें छप्पर फाड़कर पैसा मिलने जा रहा है।

अक्टूबर 2006 के बाद से तीन टेस्ट और 17 एक दिवसीय मैच खेल चुकी भारतीय टीम सितंबर 2008 तक 20 टेस्ट और 58 से 62 के बीच वन-डे मैच खेलेगी। अनुबंध की अवधि अक्टूबर 2006 से सितंबर 2008 तक की है।

इनमें से छह टेस्ट और 12 वनडे अपनी सरजमीं पर खेले जाएँगे, जबकि 14 टेस्ट और न्यूनतम 46 उसे वन-डे बाहर खेलने हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला और पाकिस्तान में एशिया कप शामिल है।

टेस्ट और वन-डे के लिये क्रमशः ढाई लाख और ड़ेढ लाख मैच फीस के अलावा खिलाड़ियों को जीतने या ड्रॉ खेलने पर व्यक्तिगत और टीम बोनस मिलेंगे।

इस साल जनवरी और फरवरी में क्रमशः वेस्टइंडीज (3-1) और श्रीलंका (2-1) को हराने वाली भारतीय टीम को एक करोड़ रुपए के करीब बोनस मिलेगा। इन पाँचों जीत में टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ियों को भी साढ़े बारह लाख रुपए मिलने जा रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें