मिडिलसेक्स से जुड़े रहेंगे एंबुरी

बुधवार, 13 जून 2007 (16:38 IST)
जान एंबुरी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें कभी भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनने के पेशकश नहीं की गई। उन्होंने कहा कि वह इंग्लिश काउंटी मिडिलसेक्स को नहीं छोड़ेंगे जहाँ वह क्रिकेट निदेशक हैं।

दक्षिण अफ्रीका के ग्राहम फोर्ड द्वारा भारतीय कोच बनने की बीसीसीआई की पेशकश ठुकराने के बाद इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि एंबुरी को कोच बनाया जा सकता है। फोर्ड के साथ एंबुरी ने भी इस पद के लिए साक्षात्कार दिया था।

एक बयान में कहा कि इन अटकालों के संदर्भ में जान ने मिडिलसेक्स के मुख्य कार्यकारी विनी कोडरिंग्टन से मुलाकात की और कहा कि वह मिडिलसेक्स को छोड़ना नहीं चाहते और क्रिकेट निदेशक बने रहन के इच्छुक हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें