मिताली और झूलन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

शुक्रवार, 30 जनवरी 2009 (20:48 IST)
पूर्व कप्तान मिताली राज आज जारी महिला क्रिकेटरों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजी सूची में जबकि भारत की सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज कप्तान झूलन गोस्वामी गेंदबाजी में तीसरे स्थान पर हैं।

भारत की जया शर्मा 19वें और अंजुम चोपड़ा 20वें स्थान से शीर्ष 20 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं। वहीं गेंदबाजों की सूची में रूमेली धर आठवें नंबर पर है।

इंग्लैंड की क्लेयर टेलर बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की लिजा स्थालेकर से 22 अंक की बढ़त बनाए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड की इसा गुहा पहले और ऑस्ट्रेलिया की एस निश्चके दूसरे स्थान पर हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें