मुम्बई और उप्र में होगा रणजी मुकाबला

बुधवार, 7 जनवरी 2009 (19:38 IST)
सैंतीस बार के चैम्पियन मुम्बई और गत उपविजेता उत्तरप्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। मुम्बई और उत्तरप्रदेश ने पहली पारी की बढत के आधार पर फाइनल में प्रवेश किया है।

मुम्बई ने चेन्नई में सौराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी की 258 रन की बढ़त के आधार पर फाइनल में जगह बनाई, जबकि उत्तरप्रदेश ने नागपुर में आठ विकेट पर 447 रन बनाकर तमिलनाडु के 445 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा और खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।

मुम्बई और उत्तरप्रदेश के बीच फाइनल 12 से 16 जनवरी तक हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें