श्रीलंका के कोच टॉम मूडी ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में अपनी टीम की शिकस्त के बाद कहा है कि उन्हें अपने भविष्य के बारे में फैसला करने की कोई जल्दीबाजी नहीं है।
भारत समेत कई देशों के इस समय कोच की तलाश में जुटे होने की वजह से मूडी के भविष्य को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।
41 साल के मूडी ने कहा कि वह किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने को तैयार हैं, बशर्ते इससे उनके पेशेवर और निजी जीवन के बीच संतुलन प्रभावित नहीं होता हो।
मूडी के मुताबिक मैं अपने पारिवारिक जीवन को भी पेशेवर जिम्मेदारियों जितना ही महत्व देता हूँ। मुझे कोई जल्दीबाजी नहीं है। मैं कोलंबो लौटने और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों से बातचीत करने के बाद ही कोई फैसला करूँगा।
मूडी ने स्वीकार किया कि श्रीलंका का कोच बनने के बाद प्रशिक्षण के अपने तौर-तरीकों में उन्हें बदलाव करना पडा था। उन्होंने कहा कि आप इस उप-महाद्वीप के खिलाड़ियों को इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया की तरह प्रशिक्षित नहीं कर सकते।