रंगारंग समारोह में विश्वकप 2011 लांच

बुधवार, 15 जुलाई 2009 (00:38 IST)
उपमहाद्वीप में होने वाला 2011 विश्वकप मंगलवार को यहाँ आईसीसी उपाध्यक्ष शरद पवार, मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट और अधिकांश पूर्व विजेताओं के एक-एक प्रतिनिधि की मौजूदगी के बीच आयोजित रंगारंग समारोह के साथ लांच किया गया।

पहला और दूसरा विश्वकप (1975 और 1979) जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्लाइव लॉयड, भारत की 1983 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य बलविंदर संधू और दिलीप वेंगसरकर, 1996 की चैम्पियन श्रीलंका के अरविंद डिसिल्वा और 1999 तथा 2003 विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य माइकल बेवन इस मौके पर मौजूद थे।

इस अवसर पर ध्वनि और लेजर शो के जरिये पिछले कुछ विश्व कप की अहम झलकियों को दिखाया गया।

लोर्गट ने इस मौके पर कहा कि 50 ओवर का विश्वकप आईसीसी का प्रमुख टूर्नामेंट है और यह भविष्य में भी जारी रहेगा। कार्यक्रम में अजित वाडेकर, बापू नाडकर्णी और उमेश कुलकर्णी समेत मुंबई में रहने वाले कई पूर्व टेस्ट क्रिकेटर भी मौजूद थे।

लोर्गट ने यह भी कहा कि 2011 विश्वकप 40 दिन तक चलेगा और इसमें 14 टीमें भाग लेंगी। विश्वकप 2011 की आयोजन समिति के अध्यक्ष पवार ने घोषणा की कि भारतीय बोर्ड ने टिकटों की दरें कम रखने का फैसला किया है ताकि छात्र समुदाय ये मैच देख सकें। उन्होंने दोहराया कि फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ही होगा।

वेस्टइंडीज में हुए पिछले विश्वकप (2007) में अधिकांश दर्शक दीर्घाएँ खाली पड़ी थी। पवार ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में कोई मैच नहीं होंगे, लेकिन वह आयोजन समिति का हिस्सा रहेगा। उन्होंने कहा कि यह निराशाजनक है कि दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों के कारण अहम साझेदार पाकिस्तान में मैच नहीं हो पा रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संचालन प्रबंधक जाकिर खान ने समारोह में भाग लिया लेकिन इससे पहले हुई विश्वकप केंद्रीय आयोजन समिति की बैठक में वे शामिल नहीं हुए।

वेबदुनिया पर पढ़ें