पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने पीसीबी को देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर शुरू करने के लिए लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग की तर्ज पर पीपीएल शुरू करने की सलाह दी है।
रमीज ने कहा कि बोर्ड के लिए पीपीएल लांच करने का समय आ गया है क्योंकि इससे ना सिर्फ पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद मिलेगी बल्कि देश के क्रिकेटरों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
पूर्व कप्तान ने कहा कि बेशक हम आईपीएल के ग्लैमर और चमक की बराबरी नहीं कर सकते लेकिन हम इसे आदर्श बनाकर छोटे स्तर पर पीपीएल लांच कर सकते हैं।
अगर हम बांग्लादेश, श्रीलंका और यहाँ तक कि जिम्बॉब्वे या कीनिया के कुछ क्रिकेटरों को भी लीग के लिए लाने में सफल रहते हैं तो इससे पाकिस्तान को काफी बढ़ावा मिलेगा। (भाषा)