राष्ट्रपति की अंडर-19 टीम को बधाई

रविवार, 2 मार्च 2008 (21:48 IST)
राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने रविवार रात अंडर-19 भारतीय टीम को क्रिकेट विश्व कप जीतने के लिए बधाई देते हुए कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में निरंतर और शानदार प्रदर्शन किया।

भारत ने आज कुआलालम्पुर में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 12 रन से हराकर जीत दर्ज की।

लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने भी अंडर 19 भारतीय टीम को क्रिकेट विश्व कप जीतने के लिये बधाई दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें