रॉस टेलर के बदले आशीष नेहरा, क्या सौदा अच्छा है?

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013 (12:22 IST)
FILE
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स ने धाकड़ बल्लेबाज रॉस टेलर से गेंदबाज आशीष नेहरा को बदला है। आईपीएल के स्वेपिंग सिस्टम के तहत दिल्ली डेयर डेविल्स ने पुणे वॉरियर्स से यह अदला बदली की है।

आशीष नेहरा पिछले सत्र में पुणे वॉरियर्स की तरफ से खेले थे, लेकिन अब वे इस डील के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा होंगे।

पुणे वॉरियर्स में मध्यक्रम के बल्लेबाज़ की कमी महसूस की जा रही थी और रॉस टेलर को इसलिए टीम में शामिल किया गया है।

जीएमआर स्पो‌र्ट्स के क्रिकेट प्रमुख टीए शेखर ने कहा, नेहरा 2013 सत्र में हमारे गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा होंगे। हम 2012 में लीग चरण में सर्वश्रेष्ठ टीम रहे और नेहरा जैसा खिलाड़ी होने से हमें भरोसा है कि टीम को फायदा मिलेगा।

वहीं टेलर को अपनी टीम में शामिल करने वाले सहारा एडवेंचर्स स्पोटर्स लिमिटेड के एमडी सुशांतो रॉय ने कहा, टेलर हमारी बल्लेबाजी के लिए मजबूत कड़ी साबित होंगे। हम रॉस टेलर जैसे बल्लेबाज को टीम में शामिल कर उत्साहित महसूस कर रहे हैं। आगामी आइपीएल में हमारा मध्य क्रम मजबूत हुआ है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें