वनडे में पहला दोहरा शतक सचिन के नाम

बुधवार, 24 फ़रवरी 2010 (22:04 IST)
PTI
रिकॉर्डो के बादशाह सचिन तेंडुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुधवार को नया इतिहास रचते हुए एकदिवसीय मैचों में दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया।

इस महान बल्लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान खचाखच भरे रूपसिंह स्टेडियम में चार्ल लांगवेल्ट की गेंद पर ऑफ साइड में एक रन लेकर 200 रन का जादुई आँकड़ा छुआ, जहाँ तक इससे पहले दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं पहुँचा था। वह आखिर में 200 रन बनाकर नाबाद रहे।

एकदिवसीय मैचों की शुरुआत लगभग 40 साल पहले पाँच जनवरी 1971 को हुई थी लेकिन तब से कोई भी बल्लेबाज दोहरा शतक नहीं जमा पाया था। तेंडुलकर ने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान के सईद अनवर के 1997 में भारत के खिलाफ चेन्नई में बनाए गए 194 रन और जिम्बाब्वे के चार्ल्स कावेंट्री के बांग्लादेश के खिलाफ 2009 में बुलावायो में बनाए गए नाबाद 194 रन के रिकॉर्ड को भी तोड़ा।

मास्टर ब्लास्टर ने वायने पार्नेल की गेंद पर दो रन लेकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया और फिर लांगवेल्ट के अंतिम ओवर में एक रन लेकर 200 रन की जादुई संख्या को छुआ। तेंडुलकर का इससे पहले एक पारी में सर्वोच्च स्कोर नाबाद 186 रन था, जो उन्होंने 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में बनाया था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें