वनडे श्रृंखला खेल सकते हैं भारत-पाक

मंगलवार, 12 अप्रैल 2011 (16:43 IST)
भारत और पाकिस्तान इस साल तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेल सकते हैं क्योंकि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड द्विपक्षीय शांति प्रक्रिया दोबारा शुरू होने के बाद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम के बीच इस श्रृंखला के लिए समय निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट विश्वकप सेमीफाइनल देखने के लिए मोहाली गए पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा कि दोनों देशों के बोर्ड क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सदस्यों के लिए दिए गए स्वागत समारोह के इतर संवाददाताओं से कहा, ‘हम भारत के साथ दोबारा क्रिकेट संबंध शुरू करना चाहते हैं। बातचीत चल रही है लेकिन अब तक किसी चीज को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।’ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संचालन अधिकारी सुभान अहमद ने ‘द न्यूज’ से कहा कि इस साल दोनों देशों के व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के आयोजन के प्रयास चल रहे हैं।

अहमद ने कहा कि संभावना है कि दोनों बोर्ड इस साल किसी समय एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन कर पाएँ।

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी के व्यस्त भविष्य दौरा कार्यक्रम से समय निकालना आसान नहीं है। हालाँकि इस साल इस श्रृंखला को जगह देने के लिए सभी प्रयास किए जाएँगे।’

अहमद ने कहा, ‘हम इस पर काम कर रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम 10 से 12 दिन से अधिक निकाल पाएँगे और ऐसी स्थिति में केवल तीन एकदिवसीय मैचों का आयोजन हो पाएगा। हालाँकि यह सारी बातचीत शुरूआती स्तर पर है।’ उन्होंने हालाँकि साफ किया कि यह तय नहीं है कि श्रृंखला कब और कहाँ होगी।

भारत को 2009 की शुरुआत में पाकिस्तान का दौरा करना था लेकिन 2008 में मुंबई आतंकी हमले के बाद इस दौरे को रद्द कर दिया गया। इस हमले को करने का आरोप पाकिस्तान स्थित लश्कर ए तैयबा आतंकी समूह पर लगा। आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान को अगले साल मार्च में टेस्ट श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करना है।

अहमद ने कहा, ‘हाँ, पाकिस्तान को अगले साल टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए भारत का दौरा करना है। यह दौरा भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा है। हम द्विपक्षीय श्रृंखला दोबारा शुरू करने की घोषणा कर चुके हैं इसलिए भारत का दौरा करने की संभावना है।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें