विराट कोहली का कोलकाता वनडे में खेलना संदिग्ध

सोमवार, 31 दिसंबर 2012 (10:56 IST)
FILE
पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान चोटिल हुए भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली कोलकाता में गुरुवार को होने वाले दूसरे मैच में खेलना संदिग्ध है।

कोहली पाकिस्तान की पारी में जब पारी का 41वां ओवर कर रहे थे। उनका पिछला पांव फिसल गया और वह घुटनों के बल गिर गए। वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर निकले और सुरेश रैना ने वह ओवर पूरा किया।

बीसीसीआई ने कहा कि कोहली की स्थिति पर नजर रखी जा रही है तथा दूसरे वनडे में उनके खेलने के बारे में फैसला अगले दो दिनों में किया जाएगा।

बोर्ड सचिव संजय जगदाले ने कहा विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आज चेन्नई में पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गये। उनका मैच के बाद एमआरआई किया गया।

उन्होंने कहा उनके प्रमुख लिगामेंट सही है। उनके घुटने में हल्की चोट आई है। उपचार के बाद वह चोट से उबर रहे हैं। उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी और वह तीन जनवरी 2013 को कोलकाता में दूसरे मैच में खेल पाएंगे या नहीं इस पर अगले दो दिन में फैसला किया जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें