विराट कोहली चेन्नई वनडे मैच में घायल

रविवार, 30 दिसंबर 2012 (19:02 IST)
FILE
भारत के युवा बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ आज यहां पहले एकदिवसीय क्रिकेट मैच में गेंदबाजी करते समय गिरकर अपना घुटना चोटिल कर बैठे।

कोहली पाकिस्तान की पारी में 41वां ओवर डाल रहे थे। हल्के-हल्के कदमों से जब वह बॉलिंग क्रीज पर पहुंचे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह घुटने के बल जमीन पर गिरे। जमीन पर गिरते ही कोहली के दर्द से करहाने की आवाज स्टम्प्स के माइक्रोफोन से सुनाई दी।

कोहली जमीन पर लेट गए थे और वह काफी दर्द में नजर आ रहे थे। टीम फिजियो तुरंत मैदान में पहुंचे और उनके दाएं घुटने को देखा। स्ट्रेचर भी मैदान में लाया गया लेकिन कोहली नहीं उठे और लड़खड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए। सुरेश रैना ने इस ओवर की बची हुई एक गेंद पूरी की।

इस युवा बल्लेबाज के लिए आज का दिन वाकई खराब रहा। बल्लेबाजी करते समय वह शून्य पर जुनैद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए और गेंदबाजी करते समय अपना घुटना चोटिल कर बैठे। अभी यह पता नहीं है कि उनके घुटने की चोट कितनी गंभीर है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें