वेस्टइंडीज जाएगा आईसीसी का दल

सोमवार, 29 जून 2009 (18:58 IST)
वेस्टइंडीज में अगले साल ट्वेंटी-20 विश्वकप क्रिकेट की तैयारियों और मैचों के आयोजन स्थल का जायजा लेने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय दल कल से कैरेबियाई द्वीप समूह का दौरा करेगा।

निरीक्षण दल बारबडोस में मैचों के आयोजन स्थलों का मुआयना करने के बाद गुयाना जाएगा। वहाँ दो दिन तक प्रवास करने के बाद यह दल बुधवार को सेंट किट्स के लिए रवाना होगा। यह निरीक्षण कार्य चार जुलाई को खत्म होगा।

इस दल में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड वर्ल्ड टी-20 प्रोजेक्ट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद तथा फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें