शोएब को लेकर पीसीबी पसोपेश में

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शोएब अख्तर को लेकर पशोपेश की स्थिति में है और इसके मुख्य संचालन अधिकारी शफकत नगमी ने कहा हैं 70 लाख रूपए का जुर्माना नहीं भरने पर भी फिट होने पर इस तेज गेंदबाज के चयन पर विचार किया जाएगा।

शोएब को पिछले महीने जारी कानूनी नोटिस में पीसीबी ने कहा था कि वह या तो अपीली ट्रिब्यूनल द्वारा लगाया गया जुर्माना भरें या राष्ट्रीय टीम में वापसी का खयाल छोड़ दें। नगमी ने कहा कि नोटिस के बावजूद चयन के मामले में राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा जाएगा।

उन्होंने कहा यह राष्ट्र और टीम के हित को प्राथमिकता देंगे। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से टीम ट्रेनर और कोचिंग स्टाफ ने शोएब के बारे में अच्छी रिपोर्ट दी है, लिहाजा फिट होने पर उनके नाम पर विचार किया जाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें