श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड भंग

शनिवार, 2 जुलाई 2011 (11:46 IST)
श्रीलंका सरकार ने कुप्रबंधन के आरोपों के कारण श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को भंग कर दिया। खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगमागे ने सोमचंद्र डी"सिल्वा की अगुवाई वाले एसएलसी को भंग करने की घोषणा करते हुए देश में क्रिकेट के संचालन के लिए एक अंतरिम समिति गठित कर दी है।

एसएलसी के मीडिया मैनेजर ब्रायन थॉमस ने कहा कि सरकार ने हमें कोई कारण नहीं बताया है कि क्यों एसएलसी को भंग किया गया और क्यों अंतरिम समिति बनाई गई। एक अंतरिम समिति तो अपने दो वर्ष पूरे कर चुकी है और फिर अब एक नई समिति आ रही है।

श्रीलंका में पिछले सात वर्ष से एसएलसी का संचालन खेल मंत्रालय द्वारा नियुक्त अंतरिम समिति कर रही थी। श्रीलंका में एसएलसी खेल मंत्रालय के प्रति उत्तरदायी होता है। ऐसे भी आरोप लगे हैं कि क्रिकेट छोड़कर सांसद बन चुके सनथ जयसूर्या को वन-डे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने के लिए सरकारी दबाव में ही इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया था।

गौरतलब है कि आईसीसी ने हांगकांग में संपन्न अपने वार्षिक सम्मेलन में प्रस्ताव पारित किया था कि सभी देश अपने क्रिकेट बोर्डों को राजनीतिक प्रभाव से मुक्त करने के लिए कदम उठाएं और जरूरी हो तो बोर्ड के संविधान में संशोधन भी करें। इसके लिए सदस्य देशों को दो वर्ष का समय दिया गया है। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें