श्रीलंका-पाक श्रृंखला:सुरक्षा चाक चौबंद

बुधवार, 1 जुलाई 2009 (22:56 IST)
श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान मैचों के आयोजन स्थलों की सुरक्षा बढ़ाते हुए नई पाबंदियों का ऐलान किया है।

श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक बयान में कहा कि मैच के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में म्यूजिकल बैंड लाने, शीशे की बोतलें, टिन के डिब्बों में खाने-पीने की चीजें, लेजर प्वाइंटर, आईना और धारदार वस्तुएँ लाने की इजाजत नहीं होगी।

बयान के मुताबिक इसके अलावा श्रीलंका और पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज किसी भी तरह के बैनर पोस्टर या भेदभावपूर्ण लिखित नारे लाने की मनाही होगी।

शनिवार को शुरू हो रही श्रृंखला से पहले टीमों के होटल तथा अभ्यास मैच के आयोजन स्थल पर भारी हथियारों से लैस सैनिकों को पहले ही तैनात किया गया है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा ‍कि हम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। अफसर ने कहा कि हम मार्च में लाहौर में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर हुए आतंकवादी हमले जैसी वारदात की पुनरावृत्ति नहीं होने देना चाहते।

वेबदुनिया पर पढ़ें