मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और सौरभ गांगुली ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर जोड़ी 8000 रन पूरे कर लिए हैं। दुनिया की इस नंबर वन जोड़ी ने रविवार को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सात मैचों की सीरीज के छठे मुकाबले में 140 रन की साझेदारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
सचिन और गांगुली के बीच 171 पारियों में यह किसी भी विकेट के लिए 26वीं शतकीय साझेदारी थी। इसके अलावा इस जोड़ी के नाम 28 अर्द्धशतकीय साझेदारियाँ भी दर्ज हैं। सचिन-गांगुली की जोड़ी ने अब तक 8125 रन जुटा लिए हैं और इस जोड़ी का औसत 48.36 का रहा है।
दुनिया की दूसरी जोड़ियाँ सचिन-गांगुली के आगे कहीं नहीं टिकती। अब तक सिर्फ तीन अन्य जोड़ियाँ ही पाँच हजार से अधिक रन बना सकी हैं। भारतीय जोड़ी के सबसे नजदीक श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू और बाएँ हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सनथ जयसूर्या की जोड़ी है, जिन्होंने 144 पारियों में 39.29 के औसत से 5462 रन बनाए हैं। इसमें 14 शतकीय और 26 अर्द्धशतकीय साझेदारियाँ शामिल हैं।
अन्य जोड़ियों में वेस्टइंडीज की गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेंस सर्वाधिक रन जुटाने वाली जोड़ियों के मामलों में तीसरे नंबर पर है। ग्रीनिज-हेंस की जोड़ी ने 103 पारियों में 5206 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतकीय और 25 अर्द्धशतकीय पारियाँ शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खब्बू बल्लेबाजों एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन की जोड़ी ने 108 पारियों में 49.35 के सर्वश्रेष्ठ औसत से 5182 रन बनाए हैं। इस जोड़ी के नाम 16 शतकीय और 27 अर्द्धशतकीय पारियाँ दर्ज हैं।
वैसे सचिन-गांगुली की जोड़ी बतौर ओपनर भी सबसे कामयाब है। इस जोड़ी ने 131 पारियों में 50.44 के औसत से 6507 रन बनाए हैं। इसमें 21 शतकीय और 22 अर्द्धशतकीय पारियाँ शामिल हैं।
बतौर ओपनर 5000 से अधिक रन बनाने वाली दूसरी जोड़ियों में ग्रीनिज-हेंस और गिलक्रिस्ट-हेडन की जोड़ियाँ शामिल हैं। ग्रीनिज-हेंस की जोड़ी ने 102 मैचों में 52.55 के औसत से 5150 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतकीय और 24 अर्द्धशतकीय पारियाँ शामिल हैं। गिलक्रिस्ट-हेडन ने 105 पारियों में 50.44 के औसत से 5145 रन बनाए हैं। इसमें 16 शतकीय और 27 अर्द्धशतकीय पारियाँ भी शामिल हैं।