हैदराबाद। लगातार दो हार झेल चुके सनराइजर्स हैदराबाद का सामना बुधवार को आईपीएल के मैच में सितारों से सजी मुंबई इंडियंस से होगा।
मुंबई को चुनौती देने के लिए मेजबान टीम को अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना होगा ताकि वह फार्म हासिल कर सके जो टूर्नामेंट की शुरुआत में उसने दिखाया था। मुंबई के नौ मैचों में 12 अंक है जबकि हैदराबाद के नौ मैचों में ही 10 अंक हैं।
हैदराबाद के लिए गेंदबाजी ब्रहमास्त्र साबित हुई है लेकिन बल्लेबाजों ने निराश किया है। राजस्थान रायल्स के खिलाफ जयपुर में उसने छह विकेट 29 रन पर गंवा दिये थे जब शिखर धवन, कुमार संगकारा, जी हनुमा विहारी, करण शर्मा और तिसारा परेरा कोई प्रभाव नहीं छोड़ सके।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी शिखर धवन को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। धवन की वापसी और वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी के शानदार फार्म से हैदराबाद की बल्लेबाजी कुछ मजबूत होती दिख रही है लेकिन कुमार संगकारा का खराब फार्म चिंता का विषय है।
हैदराबाद को अपने गेंदबाजी आक्रमण पर गर्व होगा जिसमें दुनिया के नंबर एक गेंदबाज डेल स्टेन, ईशांत शर्मा, स्पिनर अमित मिश्रा, डेरेन सैमी, तिसारा परेरा और करण शर्मा हैं।
दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा शानदार फार्म में हैं जबकि सचिन तेंदुलकर, ड्वेन स्मिथ और कीरोन पोलार्ड किसी भी गेंदबाज के लिए खतरा हो सकते हैं। गेंदबाजी में मुंबई के पास लसिथ मलिंगा, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन और धवल कुलकर्णी हैं।