सभी पाक गेंदबाज करते हैं गेंद से छेड़छाड़ : शोएब

शुक्रवार, 23 सितम्बर 2011 (20:22 IST)
पाकिस्तान के विवादास्पद तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने सरेआम यह कबूल करके ए विवाद को जन्म दे दिया है कि लगभग सभी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नियमित रूप से गेंद से छेड़छाड़ करते हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों पर अक्सर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगता रहा है लेकिन इसे स्वीकार करने वाले शोएब पहले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में प्रकाशित अपनी आत्मकथा ‘कंट्रोवर्शियली योर्स’ में कहा, ‘लगभग सभी पाकिस्तानी तेज गेंदबाज गेंद से छेड़छाड़ करते हैं। मैं इसे कबूल करने वाला पहला गेंदबाज हूं लेकिन सभी ऐसा करते हैं।’

उन्होंने कहा ईमानदारी से कहूं तो दुनिया में हर टीम गेंद से छेड़छाड़ करती है। हमने इसकी शुरूआत की लेकिन आज कोई टीम दूध की धुली नहीं है। हर तेज गेंदबाज ऐसा करता है। विकेट इतने धीमे हैं कि कामयाब होने के लिए यह जरूरी है। अपने करियर में दो दफा गेंद से छेड़खानी के कारण आईसीसी से निलंबन झेल चुके शोएब ने इसे जायज ठहराया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें