सहवाग की हो सकती है टीम इंडिया से छुट्टी

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (17:45 IST)
चेन्नई टेस्ट में 8 ‍विकेट से जीत के बावजूद टीम इंडिया के लिए सलामी जोड़ी की समस्या बनी हुई है। गौतम गंभीर की जगह टीम में शामिल किए ‍गए मुरली विजय पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे।

FILE

वीरेन्द्र सहवाग भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए। कहा जा रहा है कि नई चयन समिति के कुछ सदस्य गंभीर के साथ-साथ सहवाग को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खिलाने के पक्ष में थे। सिर्फ अनुभव के चलते सहवाग बच गए। अगर सहवाग हैदराबाद टेस्ट में फॉर्म में नहीं लौटे तो उनकी भी टीम से छुट्टी हो सकती है। पहले टेस्ट में वीरू फर्स्ट स्लीप में खड़े थे। उन्होंने कई कैच ड्रॉप किए थे।

पहली पारी में वे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैटिंसन के पेस को नहीं समझ पाए। दूसरी पारी में भी सहवाग जल्द आउट हो गए। सूत्रों के मु‍ताबिक हैदराबाद टेस्ट में उनको मौका दिया जाए ताकि वे जल्द ट्रैक पर आ जाएं। अगर वे फॉर्म में नहीं लौटे तो यह उनके लिए आखिरी मौका होगा। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें