भारतीय कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान 219 रन की पारी के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाया। वह इस दौरान अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी बने।
सहवाग ने कीरोन पोलार्ड की गेंद पर स्थानापन्न खिलाड़ी एंथोनी मार्टिन को कैच थमाने से पहले अपनी पारी के दौरान 149 गेंद का सामना करते हुए सात छक्के और 25 चौके जड़े। इस आक्रामक बल्लेबाज के दोहरे शतक की मदद से भारत ने पांच विकेट पर 418 रन का स्कोर खड़ा किया जो अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में उसका सर्वाधिक स्कोर भी है।
इससे पहले भारत का सर्वाधिक स्कोर सात विकेट पर 414 रन था जो उसने 15 दिसंबर 2009 को राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक टीम स्कोर कारिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है जिसने चार जुलाई 2006 को एम्सटलवीन में हालैंड की कमजोर टीम के खिलाफ नौ विकेट पर 443 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
सहवाग ने अपनी इस पारी के दौरान वनडे क्रिकेट में आठ हजार रन भी पूरे किये। इस मैच से पहले उन्होंेने 239 मैचों में 34 .84 की औसत से 7806 रन बनाये थे जिसमें 14 शतक और 37 अर्धशतक शामिल थे। वह एकदिवसीय मैचों में आठ हजार रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरुद्दीन और युवराज सिंह भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में आठ हजार या इससे अधिक रन बना चुके हैं।
सहवाग इससे साथ ही वनडे और टेस्ट दोनों की प्रारूपों में भारत की ओर से सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 2008 में चेन्नई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 319 रन बनाए थे। वह टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
इससे पहले एकदिवसीय मैचों में एकमात्र दोहरा शतक भारत के ही दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के नाम दर्ज था, जिन्होंने 24 फरवरी 2010 को ग्वालियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन की पारी खेली थी।
सहवाग ने भारतीय पारी के 44वें ओवर में आंद्रे रसेल की गेंद को स्क्वायर कट से चार रन के लिए भेजकर वनडे इतिहास का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया तो खचाखच भरे होलकर स्टेडियम में दर्शक झूम उठे।
सहवाग ने दोहरा शतक पूरा करने ही अपनी मुट्ठी को हवा में लहराया जिसके बाद उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने उन्हें बधाई दी। भारतीय कप्तान जब आउट होकर पैवेलियन लौटा तो रोहित ने एक बार फिर उन्हें बधाई दी जबकि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी भी उन्हें बधाई देने पहुंचे।
वनडे क्रिकेट में 10 सर्वाधिक व्यक्तिगत पारियां
वीरेंद्र सहवाग भारत 219 विरुद्ध वेस्टइंडीज, इंदौर, दिसंबर 2011 सचिन तेंडुलकर भारत नाबाद 200 विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका, ग्वालियर, फरवरी 2010 चार्ल्स कोवेंट्री जिम्बाब्वे नाबाद 194 विरुद्ध बांग्लादेश, बुलावायो, अगस्त 2009 सईद अनवर पाकिस्तान 194 विरुद्ध भारत, चेन्नई, मई 1987 विवियन रिचर्डस वेस्टइंडीज नाबाद 189 विरुद्ध इंग्लैंड, मैनचेस्टर, मई 1984 सनथ जयसूर्या श्रीलंका 189 विरुद्ध भारत, शारजाह, अक्तूबर 2009 गैरी कर्स्टन दक्षिण अफ्रीका 188 विरुद्ध यूएई, रावलपिंडी, फरवरी 1996 सचिन तेंडुलकर भारत नाबाद 186 न्यूजीलैंड, हैदराबाद, नवंबर 1999 शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया नाबाद 185 विरुद्ध बांग्लादेश, ढाका, अप्रैल 2011 महेंद्र सिंह धोनी भारत नाबाद 183 विरुद्ध श्रीलंका, जयपुर, अक्तूबर 2005 सौरव गांगुली भारत 183 विरुद्ध श्रीलंका, टांटन, मई 1999 (भाषा)