सीनेटर से भिड़े अशरफ

रविवार, 27 अप्रैल 2008 (19:48 IST)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नसीम अशरफ पीसीबी और उसके अधिकारियों के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए हो रही सुनवाई के दौरान खेल और संस्कृति मामलों पर सीनेट की स्थायी समिति के एक सदस्य से भिड़ गए।

अशरफ और सीनेटर अनवर बेग में जमकर बहस हो गई। सीनेटर ने बोर्ड अधिकारियों से उनके प्रदर्शन और तनख्वाह को लेकर सवाल पूछे थे।

यह सुनवाई बेग की अगुआई में नवनिर्वाचित विधायकों की देश में क्रिकेट के ढाँचे को बदलने की कवायद मानी जा रही है। सुनवाई के दौरान अपने खिलाफ लगाए जा रहे आरोपों ने चिढे़ अशरफ ने बेग को अदालत ले जाने की धमकी भी दी।

वेबदुनिया पर पढ़ें