स्टीन से सिर्फ तीन विकेट पीछे हरभजन

शुक्रवार, 12 दिसंबर 2008 (10:33 IST)
ऑफ स्पिनर हरभजनसिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के शुरुआती दिन आज दो विकेट लेने के साथ ही इस साल 12 टेस्ट में अब तक 57 विकेट अपने नाम कर लिए और वे वर्ष में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टीन से सिर्फ तीन विकेट पीछे हैं।

स्टीन ने 11 टेस्ट में 60 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर तेज गेंदबाज जहीर खान ने इरापल्ली प्रसन्ना को पछाड़कर 61 टेस्ट में 191 विकेट ले लिए। प्रसन्ना के नाम 49 टेस्ट में 189 विकेट हैं।

शतकवीर एंड्रयू स्ट्रॉस (123) इस साल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले केविन पीटरसन (870) के बाद दूसरे बल्लेबाज हो गए।

स्ट्रॉस के 843 रन हो गए हैं जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन भी पूरे कर लिए और यह मुकाम हासिल करने वाले वे इंग्लैंड के 27वें खिलाड़ी हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें