हसी ने टेस्ट आगाज की उम्मीद नहीं छोड़ी

बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (20:21 IST)
डेविड हसी इस साल जुलाई में 35 वर्ष के हो जाएंगे, लेकिन इस अनुभवी बल्लेबाज ने 2015 में अगले विश्वकप में खेलने और ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट आगाज की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

लगातार प्रदर्शन से हसी ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं, लेकिन वह अपने बड़े भाई माइकल की तरह अभी तक टेस्ट टीम में जगह नहीं बना पाए हैं और विश्व कप खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाए हैं।

हसी अगले विश्व कप तक 37 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने कहा आप विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा बनना चाहते हो, लेकिन यह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद दूसरे स्थान पर आएगा।

उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा कि मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। अगर आप अच्छा प्रदर्शन करोगे तो इससे चयनकर्ताओं के लिए भी यह कहना मुश्किल हो जाएगा कि आप टीम में नहीं हो। अगर आप अच्छा खेलते हो और टीम की सफलता में अहम योगदान देते हो तो यह अच्छा होगा क्योंकि उस खिलाड़ी को टीम से बाहर करना मुश्किल होता है जो श्रृंखला जीत में योगदान देता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें